enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रीवा कलेक्टर सशक्तिकरण रथ को दिखायी हरी झण्डी

रीवा कलेक्टर सशक्तिकरण रथ को दिखायी हरी झण्डी

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत जिले में प्रदेश के प्रथम डिजिटल गुड्डा-गुड़िया बोर्ड का उद्घाटन कलेक्टर राहुल जैन द्वारा किया गया। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा बेटियो को समर्पित सशक्तिकरण रथ को भी औपचारिक रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में कलेक्टर द्वारा गुड्डा-गुड़िया बोर्ड प्रदर्शित करने के उद्देश्य को विस्तार पूर्वक समझाया गया। उन्होंने बताया कि जिले की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत गुड्डा-गुड़िया बोर्ड लगवाये जा चुके हैं। जिसमें ग्राम में जन्म लेने वाले समस्त बच्चों (बालक/बालिका) की जानकारी प्रदर्शित की जा रही है एवं बोर्ड के आधार पर ही गांव के लिंगानुपात का परीक्षण किया जा रहा है। आगामी दिनों में ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध टी.व्ही. के माध्यम से भी डिजिटल गुड्डा-गुड़िया बोर्ड का प्रदर्शन कराया जाएगा एवं बोर्ड के माध्यम से शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी डिजिटल रूप में प्रदर्शित की जावेगी। यह बोर्ड जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय नवीन कलेक्ट्रेट में लगाया गया है।

कलेक्टर ने जिले के कम लिंगानुपात वाले गांव में जागरूकता अभियान चलाने हेतु बेटियों को समर्पित सशक्तिकरण रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उक्त रथ के माध्यम से ब्लाकवार कम लिंगानुपात वाले गांव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावेगा एवं जनसामान्य को बेटियों से संबंधित समस्त योजनाओं को जानकारी दी जावेगी। रथ प्रारंभिक चरण में रीवा ब्लाक के कम लिंगानुपात वाले गांव में भ्रमण करेगा जिसमें विभिन्न ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को रूट मैप तैयार किया जाकर उपलब्ध कराया जा चुका है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी जे.पी. सोनी, प्रबंधक चाइल्ड लाइन सहित विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment