स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल में सोमवार को जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का सांसद ज्योति धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजलाल जावरकर, विधायक मुलताई चन्द्रशेखर देशमुख, नगरपालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश फाटे सहित कलेक्टर शशांक मिश्र, जिला पंचायत सीईओ सौरभ कुमार सुमन एवं संयुक्त संचालक स्वास्थ्य किरण शेजवार की उपस्थिति में विधिवत् शुभारंभ किया गया। समाचार लिखे जाने तक शिविर में 1179 मरीजों द्वारा पंजीयन कराया जा चुका था। शिविर को संबोधित करते हुए सांसद ज्योति धुर्वे ने कहा कि ऐसे शिविरों के आयोजन के माध्यम से जरूरतमंदों को उपचार की सुविधा प्राप्त होती है, जो उनको स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वनांचल योजना के तहत भी वनांचल में रह रहे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजलाल जावरकर ने कहा कि यह शिविर जिले के दूरस्थ अंचलों में विभिन्न बीमारियों से पीडि़त बच्चों एवं व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने में सहयोगी बनेगा। संबंधित मरीजों से अपेक्षा है कि शिविर में अपना पंजीयन कराकर लाभ प्राप्त करें। विधायक मुलताई चन्द्रशेखर देशमुख ने गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों के स्वास्थ्य लाभ हेतु सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे जरूरतमंदों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना निश्चित ही पुण्य का काम है। कार्यक्रम को नगरपालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश फाटे ने भी संबोधित किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त संचालक किरण शेजवार ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा योजना के अंतर्गत आयोजित इस शिविर से जिले में बीमारियों से पीडि़त पात्र गरीब व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। शिविर में चिन्हित मरीजों को विभिन्न चयनित अस्पतालों में उपचार हेतु भेजा जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस ने बताया कि अंतरिम जानकारी के अनुसार शिविर में लगभग 1179 मरीजों द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है। शिविर में जिला योजना समिति के सदस्य जितेन्द्र कपूर भी पहुंचे एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। गौरतलब है कि इस शिविर में राज्य बीमारी सहायता अंतर्गत चिन्हित बीमारियों के बीपीएल पात्र मरीज तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना, बाल श्रवण उपचार योजना के तहत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों की नि:शुल्क जांच की जा रही है एवं प्रकरण बनाकर सर्जरी हेतु निर्धारित संस्थाओं में भेजे जाएंगे। राज्य बीमारी सहायता योजना के अंतर्गत केंसर सर्जरी, कीमोथैरेपी, रेडियो थेरैपी, हिप ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, घुटने का बदलना, स्पाइनल सर्जरी, रेटिनल, डिटेचमेंट, ह्रदय सर्जरी, पेस मेकर, वेसमुलर सर्जरी, एप्लास्टिक एनीमिया,क्रानिक रीगल डिसीजेस,पेरीटोनियल डायलिसिस, हीमो डायलिसिस, प्रोलेप्स यूट्रस का उपचार एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम 0 से 18 वर्ष के जन्मजात विकृति के बच्चों के लिये न्यूरल ट्यूब दोष, टेलीपस (क्लब फुट), क्लेफ्ट लिप पैलेट डेवलपमेंट डिस्प्लेसिया ऑफ हिप, जन्मजात मोतियाबिंद, जन्मजात बधिरता, जन्मजात ह्रदयरोग, रेटीनापैथी ऑफ प्रीमैच्योरिटी का उपचार उपयुक्त चिन्हित संस्थाओं में किया जायेगा। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर के अंतर्गत विभिन्न बीमारियों हेतु विभिन्न चिकित्सा संस्थाओं से चिकित्सक मरीजों का परीक्षण कर उपचार हेतु प्रक्रिया अनुसार प्रकरण भेजे जाएंगे। शिविर में अंकुरित आहार संस्था द्वारा भी मरीजों को अंकुरित आहार उपलब्ध कराया गया। इस दौरान उपसंचालक परिवार कल्याण डॉ. डीके हेडाऊ, उपसंचालक स्वास्थ्य डॉ. कीर्ति डाले एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।