प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 फरवरी को होशंगाबाद जिले के पचमढी के भ्रमण पर रहेंगे। मुख्यमंत्री चौहान 14 फरवरी को प्रात: 8:30 बजे भोपाल से पचमढी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा प्रात: 9:10 बजे उनका आगमन पचमढी में होगा। चौहान पचमढी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात चंपक बंगला में रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री 15 फरवरी को सायं 4:30 बजे पचमढी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।