भोपाल (ईन्यूज़ एमपी) – केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज संसद में प्रस्तुत बजट 2025-26 को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे कल्याणकारी, सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि यह बजट गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के समग्र विकास के साथ-साथ स्टार्टअप्स, इनोवेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे उभरते क्षेत्रों को भी मजबूती देगा। उन्होंने इसे अंत्योदय की भावना और नवोन्मेष की नव-दृष्टि से परिपूर्ण बताया। डॉ. यादव ने कहा कि यह बजट 140 करोड़ देशवासियों के कल्याण और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने इसे "विकसित भारत के संकल्पों को सिद्ध करने वाला बजट" करार देते हुए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के प्रति हार्दिक अभिनंदन व्यक्त किया। बजट से मध्यप्रदेश को क्या उम्मीदें? विशेषज्ञों के अनुसार, बजट 2025 में इन्फ्रास्ट्रक्चर, कृषि सुधार, स्टार्टअप्स और डिजिटल इंडिया पर जोर दिया गया है, जिससे मध्यप्रदेश को भी व्यापक लाभ मिलने की संभावना है। कृषि क्षेत्र – किसान क्रेडिट कार्ड और उन्नत बीज योजनाओं का लाभ प्रदेश के अन्नदाताओं को मिलेगा। इन्फ्रास्ट्रक्चर – सड़कों, रेलवे और शहरी विकास के लिए विशेष फंड आवंटित होने से राज्य में बुनियादी ढांचे को गति मिलेगी। स्टार्टअप्स और टेक्नोलॉजी – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नवाचार को प्रोत्साहन देने से युवा उद्यमियों को नए अवसर मिलेंगे।