सीधी (ईन्यूज़ एमपी): अभी-अभी खबर मिल रही है कि अब से कुछ देर पहले ही हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। मझौली थाना क्षेत्र के मड़वास पुलिस चौकी के पास आज रात साढ़े 10 बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान राम गणेश पनिका (35), उनके बेटे शशि पनिका (4) और रघुवीर सिंह गौड़ (खामघाटी) के रूप में हुई है। घायलों में रामकली पनिका, बृजेश गौड़, राखी गौड़ (बच्ची), आनंद बहादुर गौड़ और राजीव रामप्रसाद गौड़ शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर पनिका परिवार के तीन लोग सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर गौड़ परिवार के पांच सदस्य यात्रा कर रहे थे। भिड़ंत इतनी तेज थी कि घटनास्थल पर ही पिता-पुत्र और रघुवीर सिंह की मौत हो गई। घायलों में शामिल छोटी बच्ची राखी गौड़ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल सीधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मड़वास चौकी प्रभारी केदार परौहा ने जानकारी दी कि हादसे में मृतकों के शवों को मझौली मर्चुरी में रखा गया है, जहां गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। घटना के समय घना अंधेरा होने से राहत कार्य में मुश्किलें आईं। घटनास्थल पर चारों ओर बिखरी टूटी हुई बाइक और लोगों के सामान ने हादसे की भयावहता को बयां किया।