enewsmp.com
Home सीधी दर्पण राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को, 24 जनवरी को दिलाई जाएगी मतदाता शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को, 24 जनवरी को दिलाई जाएगी मतदाता शपथ

सीधी(ईन्यूज़ एमपी): संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देकर बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 25 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जिला स्तर पर शासकीय संजय गाँधी स्मृति महाविद्यालय के आडिटोरियम हाल में सुबह 11 बजे आयोजित किया जावेगा, जिसमें समस्त कार्यालय प्रमुखों की उपस्थिति अपेक्षित है। इसके अतिरिक्त मतदाता दिवस का आयोजन जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रो में भी किया जावेगा। इस कार्यक्रम में पहली बार मतदाता सूची में शामिल नवीन मतदाताओं को परिचय पत्र का वितरण किया जावेगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मतदाताओं को शपथ 25 जनवरी 2025 (शनिवार) को शासकीय कार्य दिवस न होने के कारण अब यह शपथ दिनांक 24 जनवरी 2025 को दिलाई जानी है।

उन्होने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि अपने कार्यक्षेत्र में पदस्थ सभी अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिनांक 24 जनवरी 2025 दिलाते हुए शा. संजय गाँधी स्मृति महाविद्यालय के आडिटोरियम हाल में 25 जनवरी 2025 (शनिवार) सुबह 11 बजे आयोजित मतदाता दिवस कार्यक्रम में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Share:

Leave a Comment