सीधी(ईन्यूज़ एमपी): मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज ने जानकारी देकर बताया है कि जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित रोजगार मेले के साथ स्वरोजगार योजनाओं को समन्वित कर संयुक्त रूप से रोजगार मेला एवं स्वरोजगार मेला के आयोजन के निर्देश प्राप्त हुए है। सीधी जिले में प्रत्येक माह के तृतीय मंगलवार को रोजगार मेला, स्वरोजगार मेला एवं अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजित किया जाना निर्धारित है। माह जनवरी में उपरोक्त आयोजन दिनांक 21.01.2025 को शासकीय आई.टी.आई मड़रिया सीधी के परिसर में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है। उन्होने स्वरोजगार योजनाओं का संचालन करने वाले समस्त विभागों को निर्देशित किया है कि मेले में अपनी विभागीय योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाना सुनिश्चित करें।