सीधी (ईन्यूज एमपी): धर्मांतरण का मामला एक बार फिर सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र में सामने आया है। ग्राम मयापुर में एक व्यक्ति, जो डेढ़ महीने पहले धर्मांतरण के आरोप में जेल से रिहा हुआ था, को फिर से इस गतिविधि में लिप्त पाया गया। स्थानीय हायर सेकेंडरी स्कूल के पीछे स्थित आदिवासी बस्ती में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल जायसवाल को संदिग्ध धर्मांतरण सामग्री के साथ पकड़ा। विहिप कार्यकर्ता रमेश सिंह के अनुसार, मौके पर करीब 20-25 लोग मौजूद थे, जिनमें से 12-13 लोग भाग गए। बहरी थाना प्रभारी राकेश बैस ने बताया कि घटनास्थल से धार्मिक सामग्री जब्त की गई है। पुलिस ने 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले की गहन जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।