सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीधी में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है। बैंक के संविदा समिति प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह को लोकायुक्त रीवा संभाग ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। यह मामला बहुउद्देशीय सेवा सहकारी समिति मर्या. (बी-पैक्स) चैफाल में उनकी पदस्थापना के दौरान हुआ। कैसे खुला भ्रष्टाचार का राज: लोकायुक्त ने पुष्पेंद्र सिंह को 28 अगस्त 2023 को रिश्वत लेते हुए पकड़ा और इसके बाद मामले का चालान विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत पेश किया गया। इस गंभीर मामले के मद्देनज़र बैंक प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनकी संविदा सेवाएं समाप्त कर दीं। कलेक्टर का सख्त रुख: बैंक प्रशासक और जिला कलेक्टर ने निर्देश जारी किए हैं कि भविष्य में यदि बैंक के किसी भी कर्मचारी द्वारा भ्रष्टाचार, गबन, धोखाधड़ी या अन्य अनियमितताओं की शिकायत मिलती है, तो संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।