enewsmp.com
Home सीधी दर्पण CEO जिला पंचायत ने कुसमी में की नलजल योजना की समीक्षा...

CEO जिला पंचायत ने कुसमी में की नलजल योजना की समीक्षा...

सीधी(ईन्यूज़ एमपी): मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज द्वारा बुधवार को जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत चयनित सिंगल विलेज नल जल योजना के तहत करैल भुईमाड़, केसलार गैवता आदि पंचायत के नल जल योजना की समीक्षा की गई। उन्होंने पंचायत के सचिवों को निर्देशित किया है कि जब तक हर-घर में नल कनेक्शन व पानी की सप्लाई न पहुंचने लगे तब तक कोई भी पंचायत नल जल योजना का हैंडओवर नहीं लेगी।

जनपद में समीक्षा उपरांत जिला पंचायत सीईओ द्वारा अमृत सरोवर के लिए चयनित तालाबों के स्थल निरीक्षण हेतु रौहाल,आमगांव थाड़ीपत्थर गुडुआधार एवं टमसार में ड्रेनेज लाइन के माध्यम से स्थल पर ही मैप के द्वारा साइट चयन करना सिखाया गया। साथ ही वाटरशेड के द्वारा चयनित थाड़ीपत्थर एवं गुडुआधार में स्थल परिवर्तन करने के निर्देश दिए गए।

भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत कुसमी के सीईओ ज्ञानेंद्र मिश्रा, जिला परियोजना अधिकारी दीपक अहिरवार , जनपद के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अजय द्विवेदी, वाटरशेड की टीम, एनआरएलएम की टीम तथा पंचायत के सरपंच, सचिव तथा रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment