सीधी(ईन्यूज़ एमपी): जिले में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए पुलिस ने 60 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देश पर की गई। जमोड़ी थाना प्रभारी उप निरीक्षक विशाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पनवार चौहानन टोला निवासी रवी प्रसाद जायसवाल (34) के कब्जे से 4 प्लास्टिक डिब्बों में 60 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी कीमत ₹11,000 है, जब्त की। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और प्रकरण की जांच जारी है। अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए अति. पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव और डीएसपी गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस सफलता में थाना प्रभारी विशाल शर्मा, प्रधान आरक्षक किरण मिश्रा, लल्लू विश्वकर्मा, और शांति सिंह की अहम भूमिका रही।