enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान को 18 साल बाद मिला सम्मान, परिवार को ₹10 लाख की सहायता

सीधी: नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान को 18 साल बाद मिला सम्मान, परिवार को ₹10 लाख की सहायता

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): छत्तीसगढ़ के सुकमा कोटा क्षेत्र में 2005 में ड्यूटी के दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान रामसिया मिश्रा के परिवार को आखिरकार 18 साल बाद सहायता मिली है। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से शहीद के निकटतम वैध वारिसों के लिए ₹10 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
यह मामला हाल ही में सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक के प्रयासों से संज्ञान में लाया गया, जिसके बाद सरकार ने तुरंत इस पर कार्रवाई की।

रामसिया मिश्रा ने देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था। उनकी कर्तव्यनिष्ठा को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

शहीद को श्रद्धांजलि
सरकार ने कहा, "हमारी सरकार शहीद के परिवारजनों के साथ खड़ी है और उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।"
शहीद के परिवार के लिए यह मदद भले ही देर से आई हो, लेकिन यह उनके बलिदान की गूंज को कभी न भूलने का वादा है।

Share:

Leave a Comment