enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी के कलेक्ट्रेट पंहुची लोकायुक्त रीवा की टीम, पांच हजार में इन्हे किया गया ट्रैप ...

सीधी के कलेक्ट्रेट पंहुची लोकायुक्त रीवा की टीम, पांच हजार में इन्हे किया गया ट्रैप ...

सीधी (ईन्यूज एमपी) ट्रायबल डिपार्टमेंट सीधी के संहायक आयुक्त डॉक्टर डी.के.द्विवेदी को लोकायुक्त रीवा की टीम ने पांच हजार रुपये में ट्रेप किया है , मिली जानकारी के अनुसार अधीनस्थ प्यून सुखलाल कोल से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेने की शिकायत पर लोकायुक्त रीवा की टीम ने यह कार्यवाही की है पूरे मामले की छानबीन अभी जारी है ।

बतादें कि आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित हास्टल सुकवारी में पदस्थ रहे प्यून सुखलाल कोल को कन्या शिक्षा परिसर अमरवाह में अटैच कर दिया गया था किंतु उसे वंहा ज्वाइन नही कराया जा रहा था अटैचमेंट के चक्कर में गोलगोल घूम रहे प्यून ने मामले की शिकायत लोकायुक्त रीवा के समक्ष की थी जिसके शिकायत पर आज सीधी के कलेक्ट्रेट में ट्रैप की कार्यवाही की गई है कार्यवाही अभी जारी है । आज लोकायुक्त टीम की इस कार्यवाही के बाद विभाग के साथ साथ कलेक्ट्रेट में खलबली मची हुई है , आमजनश्रुति के अनुसार घटना के पीछे फिलहाल अभी सोची समझी साजिश समझी जा रही है । लोकायुक्त टीम की कार्यवाही सम्पादन उपरांत ही कुछ कहपाना उचित होगा ।

Share:

Leave a Comment