enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कुसमी कालेज के मेंटेनेंस का मुद्दा, धौहनी विधायक ने व्यक्त की नाराजगी ...

कुसमी कालेज के मेंटेनेंस का मुद्दा, धौहनी विधायक ने व्यक्त की नाराजगी ...

कुशमी ( ईन्यूज एमपी) सीधी जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत निर्माण हुये और हो रहे भवनो की गुणवत्ता मे लापरवाही को लेकर अक्सर क्षेत्रीय मीडिया के द्वारा मुद्दा उठाया जाता है लेकिन उस समय पर विभाग एवं निर्माण एजेन्शियो के द्वारा गंभीरता नही दिखाई जाती है।
जिसका नतीजा यह निकलकर आता है कि दो से चार वर्ष होते-होते भवनो की गुणवत्ता मे कमी दिखने लगती है। और कार्यालय प्रमुख इन परेशानियों को झेलते रहते है। और यह समस्या यहां के उपखण्ड के अधिकारियों एवं क्षेत्रीय नेताओं को भी झेलना और सुनना पड़ता है। कुछ ऐसा ही मामला जनभागी की वैठक से सामने निकलकर आया है ।


बता दें कि कुसमी महाविद्यालय कॉलेज में गुरूवार को जनभागीदारी की बैठक चल रही थी जहां पर धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम एवं एसडीएम कुसमी प्रिया पाठक जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह सहित महाविद्यालय प्राचार्य डा.हरिचरण अहिरवार सहित कालेज स्टाफ मौजूद थे। बैठक में महा विद्यालय के मूलभूति सुविधाओं के संबंध पर महविद्यालय प्रमुख के द्वारा 7सूत्रीय मुद्दा सामने रखा गया जिस पर एक-एक विषय पर विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने कई मुद्दो को तो मौके पर ही निराकरण कर दिया वही महाविद्यालय की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अपने विधायक मद से राशि भी जारी करने का आश्वासन दिया है।

बताते चलें कि वैठक मे बात सामने आयी कि महाविद्यालय कुसमी में अभी आर्ट विषय से ही कुसमी महाविद्यालय कई वर्षो से संचालित हो रहा था,जिससे छात्रो की संख्या मे इजाफा नही हो रहा है छोत्रो को उच्च शिक्षा के लिये सीधी या फिर अन्य जगह शिक्षा के लिये जाना पडता है। मामले पर लगातार विधायक कुंवर सिंह टेकाम दो अन्य संकाय विज्ञान और कामर्स चालू कराने के लिये प्रयासरत है।पत्राचार भी किया गया है। विधायक ने जनभागीदारी की इस बैठक में पुनः आश्वास्त कराते हुए कहा है कि अगले सत्र में कुसमी कालेज मे विज्ञान एवं कॉमर्स संकाय चालू करा दिया जाएगा जिससे अगले सत्र में कुसमी क्षेत्र के बालक बालिकाओं को इन दोनों संकाय की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी जिससे कुसमी महाविद्यालय में छात्रो संख्या में बढ़ोतरी होगी और यहां के छात्र-छात्राओं को इन संकायो की शिक्षा का लाभ मिलेगा।

विधायक ने जताई नाराजगी
बताते चलें कि जन भागीदारी की बैठक में महाविद्यालय अंतर्गत मेंटेनेंस के संबंध पर प्राचार्य ने जैसे ही विधायक को कुछ प्रमुख समस्यायें जैसे पेय जल की समस्या पाइपलाइन टूटना एवं शौचालय की समस्या सामने रखी उस पर विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने पीआईयू के एसडीओ एवं ई को फोन पर बातचीत कर ठेकेदार के प्रति नाराजगी जताते हुये कहा की 14 जनवरी के अंदर अंदर महाविद्यालय में इन सभी का मेंन्टीनेंस दूरस्त हो जानी चाहिए अन्यथा ठेकेदार का एग्रीमेंट निरस्त कर दूसरे ठेकेदार को दिया जाए फोन के माध्यम से उन्होंने ठेकेदार के प्रति नाराजगी जताई और कहा मै छात्रो से जुडे मूल भूत समस्याओ पर विलकुल लापरवाही होते देख वर्दास्त नही कर सकता जल्द मेन्टीनेन्स करवाने को कहा है। बताते चलें कि महाविद्यालय के गुणवत्ता को लेकर लोकल मीडिया के द्वारा लगातार मुद्दा उठाया जा रहा था अंततः ठेकेदार के द्वारा टपकती छत पर मेंटेनेंस शुरू कर दिया गया था और अब कई ऐसी छोटी-छोटी कमियां अभी है जो हैण्डओवर होने के दूसरे ही वर्ष निकल कर सामने गई हैं इससे साफ जाहिर होता है कि सुधार कार्य करने पर लापरवाही बरती जा रही है। जिस पर विधायक ने अधिकारियों को कार्यवाही करने को कहा है साथ ही अभी कई भवनो का कार्य जो पीआईयू से कुसमी क्षेत्र मे चल रहे है उस पर इस तरह की लापरवाही न हो इस पर पीआईयू के अधिकारियो को सीख लेने की आवश्यक्ता है।

Share:

Leave a Comment