सीधी (ईन्यूज़ एमपी): रीवा संभाग के छात्रावासों में प्रशासनिक कसावट को लेकर IAS अनिल सुचारी, सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, ने सीधी जिले के अनुसूचित जनजाति सामान्य सीनियर बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। छात्रावास के भोजनालय, शयन कक्ष, शौचालय, अधीक्षक कक्ष और भौतिक वातावरण की बारीकी से जांच करते हुए उन्होंने समग्र प्रबंधन पर प्रसन्नता व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान श्री सुचारी ने छात्रों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं और योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने छात्रों के हित में बेहतर सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सहायक आयुक्त डॉ. डीके द्विवेदी को निर्देश दिए। विशेष रूप से, सभी छात्रावासों में सुसज्जित वातावरण और पुताई कार्य को प्राथमिकता देने के साथ ही डायनिंग टेबल जैसी सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इस औचक निरीक्षण में उपखंड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, सहायक आयुक्त डॉ. डीके द्विवेदी और अधीक्षक रामरक्षा पनिका भी मौजूद रहे। श्री सुचारी ने छात्रावासों के नियमित निरीक्षण और छात्रों को शासन द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं को प्राथमिकता देने की बात कही।