सीधी (ईन्यूज़ एमपी): कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने नगरपालिका परिषद सीधी द्वारा संचालित आश्रय स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा तथा आश्रय स्थल के कुशल संचालन के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में पड़ रही ठंड को दृष्टिगत रखते हुए आश्रय स्थल का महत्व बढ़ गया है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जिला मुख्यालय में काम के कारण लोगों का आना जाना लगा रहता है। यदि किसी को आपात स्थिति में जिला मुख्यालय में रुकना पड़े तो वह आश्रय स्थल में रुक सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि आश्रय स्थल की सुविधाओं के विषय में व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे लोग आश्रय स्थल की सुविधाओं का लाभ ले सकें। कलेक्टर ने ठंड के दौरान नगर का प्रमुख स्थानों में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने नगरवासियों से भी अपील की है कि यदि आपके संपर्क में कोई जरूरतमंद आए तो उसे आश्रय स्थल पहुंचा सकते हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल ने बताया कि आश्रय स्थल में पुरुषों एवं महिलाओं के ठहरने की पृथक-पृथक व्यवस्था है। ठंडी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए आश्रय स्थल में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। आश्रय स्थल में पर्याप्त मात्रा में कंबल उपलब्ध हैं। साथ ही गर्म पानी के लिए गीजर की सुविधा भी है। इस अवसर पर संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।