मऊगंज (ईन्यूज़ एमपी): नए साल का आगाज जहां उम्मीदों और खुशियों के साथ हुआ, वहीं मऊगंज में भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले ने सुर्खियां बटोरीं। सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सहायक ग्रेड-3 और विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लेखपाल श्री राजाराम गुप्ता को लोकायुक्त रीवा की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। 6.2 लाख की मांग, 50 हजार नगद में ट्रैप: शिकायतकर्ता श्री राम निहोर साकेत, जो एक सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हैं, ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि उनके एरियर और अर्जित अवकाश की राशि ₹12,70,000 के भुगतान के लिए बाबू साहब ₹6,20,000 रिश्वत मांग रहे हैं। यह राशि नगद और चेक के माध्यम से ली जानी थी। जिस संबंध में आज, 01 जनवरी 2025 को, लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को ₹50,000 नगद और ₹5,40,000 का चेक लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त की सुनियोजित कार्रवाई: लोकायुक्त रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री योगेश्वर शर्मा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसने आरोपी को उसके कार्यालय में रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।