enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर का किया जा रहा आयोजन - सीएमएचओ

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर का किया जा रहा आयोजन - सीएमएचओ

सीधी(ईन्यूज एमपी)_ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी डॉ सुनीता तिवारी ने बताया कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं उनके परिवार को अतिरिक्त 5 लाख तथा वार्षिक टॉप अप कवरेज हेतु आयुष्मान कार्ड शिविर जनपद पंचायत सीधी में दिनांक 30 दिसंबर 2024, जनपद पंचायत सिहावल में 7 जनवरी 2025, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में 9 जनवरी 2025, जनपद पंचायत मझौली में 12 जनवरी 2025, जनपद पंचायत कुसमी में 16 जनवरी 2025, नगर पालिका परिषद सीधी में 10 जनवरी 2025 को समय 10:00 से 5:00 तक आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने उक्त दिवस में सभी जनमानस से अपील किया है कि अधिक से अधिक 70 एवं उससे अधिक आयु के समस्त वरिष्ठ नागरिक जिनका कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है और जिन्हें कार्ड बनवाने में असुविधा हो रही है, शिविर में पहुंचकर सरलता से नि:शुल्क अपना कार्ड बनवाएं

Share:

Leave a Comment