सीधी(ईन्यूज एमपी)_ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी अंशुमन राज की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार लाने के लिए जिला उत्कृष्ट विद्यालय सीधी के सभागार में प्राचार्यों की बैठक आयोजित हुई बैठक में संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग रीवा श्री एस के त्रिपाठी एवं उपसंचालक तिवारी उपस्थित हुए। बैठक में गत वर्षों के परीक्षा परिणाम की जानकारी, इस वर्ष अब तक किये गए कार्य एवं कार्ययोजना, विभागीय गतिविधियों और बीते वर्ष के 0 से 30 प्रतिशत वाले स्कूलो द्वारा किये प्रयास की जानकारी एपीसी रमसा डॉ सुजीत कुमार मिश्र द्वारा दी गई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्राचार्य व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ संवाद स्थापित किया। उन्होंने कहा कि कमजोर विद्यार्थियों के लिए रेमेडियल कक्षाएं नियमित रूप से चलें। 10वीं एवं 12वीं के ऐसे विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की विशेष तैयारी करवाई जाए जो अर्धवार्षिक परीक्षा में डी एवं ई ग्रेड लाए हैं। रेमेडियल कक्षाओं के दौरान मॉड्यूल से विद्यार्थियों से ही पढ़ाई करवाई जाए। दसवीं की तैयारी के लिए अभ्यास पुस्तिका एवं तीन वर्ष के पेपर का उपयोग किया जाय। संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग रीवा एस के त्रिपाठी ने कहा कि पढ़ाई में कमजोर छात्रों के पालकों से बात करें। हमें शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करनी ही होगी, अनुपस्थित बच्चों के पालकों से संपर्क कर बच्चों के अनुपस्थित रहने के कारण जाने और उन्हें उपस्थित रहने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि अध्ययन में कमजोर बच्चों से उनकी समस्या का कारण पूछे और रेमेडियल एवं अतिरिक्त कक्षा के माध्यम से मार्गदर्शन दें। बैठक में यह अधिकारी रहे उपस्थित बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ पी एल मिश्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ डीके द्विवेदी, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एसएन त्रिपाठी, सहायक संचालक ओशो उत्सव, सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, एडीपीसी प्रवीण शुक्ला, एपीसी रमसा सुजीत मिश्रा, समस्त बीआरसीसी तथा सभी स्कूल के प्राचार्य उपस्थित रहे।