सीधी(ईन्यूज एमपी)_ जिला पंजीयक अभिषेक बघेल ने जनपद पंचायत के सभागार में संचालित यूपीएससी और एमपीपीएससी नि:शुल्क कोचिंग के छात्र-छात्राओं का करेंट अफेयर्स पर लेक्चर लिया। इस दौरान सहायक संचालक नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस किरण भारती, शिक्षक गुरुदेव मिश्रा और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। व्याख्यान के दौरान उन्होंने नोबेल पुरस्कार 2024, पेरिस ओलंपिक, पहला विज्ञान रत्न पुरस्कार, पहली वन्दे मेट्रो, एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2023-24, लोकसभा चुनाव 2024, पहला डार्क स्काई पार्क, राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिषद, इंटरनेशनल बिग कैट एलियांस, इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2024, अष्टलक्ष्मी महोत्सव, बीमा सखी योजना, आरबीआई के नए गवर्नर, शास्त्रीय भाषाए, सुप्रीम कोर्ट का नया ध्वज व प्रतीक चिन्ह, अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय आदि पर विस्तृत चर्चा की। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस निरंतर रूप से संचालित हो रही है।