भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। राज्य के 10 से ज्यादा जिलों में मावठा गिरने के साथ ही कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है। अगले 48 घंटों में प्रदेश के 35 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखी जा रही है, जबकि दिन का पारा लुढ़क गया है। मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। 29 दिसंबर के बाद एक बार फिर मौसम बदलने और ठंड के तीव्र असर के संकेत दिए गए हैं। नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ होने की संभावना है। बदलते मौसम के बीच किसानों और आमजन से सतर्क रहने की अपील की गई है।