सीधी (ईन्यूज़ एमपी): आधी रात को सीधी जिले में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई ने हड़कंप मचा दिया। लोकायुक्त संभाग रीवा की टीम ने ग्राम खड्डी खुर्द में आरोपी प्रधान आरक्षक श्री बृजेश तिवारी को 15,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। यह सनसनीखेज कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री योगेश्वर शर्मा के निर्देशन में की गई। दरअसल आपको बता दें कि प्रधान आरक्षक ने शिकायतकर्ता दिवाकर प्रसाद द्विवेदी से उनके लड़के और भांजे की जमानत देने के बदले रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना लोकायुक्त को दी, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ जाल बिछाया गया। सत्यापन के दौरान आरोप सही पाए गए, और आज 27 दिसंबर की रात यह ऑपरेशन अंजाम दिया गया। कैसे हुआ ऑपरेशन? कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेंद्र कुमार की अगुवाई में 12 सदस्यीय लोकायुक्त टीम ने दिवाकर प्रसाद के घर पर आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।