enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सफाई मित्रों के लिए क्षमता वर्धन कार्यशाला का किया गया आयोजन

सफाई मित्रों के लिए क्षमता वर्धन कार्यशाला का किया गया आयोजन

सीधी(ईन्यूज एमपी)_ नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा शुक्रवार 26 दिसंबर को एक क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन अटल ऑडिटोरियम में किया गया जिसमें सभी सुपरवाइजरो, सफाई मित्रों और सभी संबंधी सेनेटरी स्टॉफ की उपस्थिति रही। यह क्षमता वर्धन कार्यशाला सफाई मित्रों के कुशल प्रशिक्षण, उनकी सुरक्षा, संरक्षा तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को म‌द्देनजर देखते हुए किया गया। सेनेटरी सफाई मित्र हमारे पूरे शहर की सफाई करते हैं अतः इनकी सुरक्षा एवं बेहतर जिंदगी जीने के लिए एक क्षमता वर्धन कार्यशाला का होना बहुत आवश्यक होता है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी के आदेशानुसार एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में इनकी सफाई कैसे रखें, सफाई सुरक्षा उपकरण का उपयोग कैसे करें जैसे यदि हम सफाई सड़क पर कर रहे हैं तो रिफ्लेक्टिव जैकेट पहनना आवश्यक है, अगर नाली की सफाई कर रहे हैं तो गमबूट और हैंड ग्लव्स, मास्क पहनना आवश्यक है। पीपीटी के माध्यम से लोगों को समझाइश दी गई जिससे इन लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा। साथ ही साथ स्वच्छ सर्वेक्षण के मुख्य पैरामीटर सड़क कैसी होनी चाहिए, डिवाइडर कैसा होना चाहिए, साफ सर्किट कैसा होना चाहिए, नालिया कैसी स्वच्छ रहनी चाहिए, नालियों में जालियों का प्रावधान होता है कि कचरा वही रुक जाए पूरी नाली की साफ सफाई न करना पड़े, इन सारे बिंदुओं की कवरेज की गई जिसमें सभी लोगों ने आनंदपूर्वक शिरकत किया। उन्हें इस 1 घंटे के कार्यशाला में बहुत ही प्रभावशील जानकारी मिली और सभी सफाई मित्रों ने इसे अच्छी तरह से समझा।
कार्यशाला में मुख्य रुप से स्वच्छता विशेषज्ञ अमित सिंह आई.ई.सी टीम, दरोगा सफाई मित्रों आदि के साथ यह सभी लोग मौजूद रहे। ब्रांड एंबेसडर मानिंद शेर अली खान की अहम भूमिका रही। पूरे कार्यशाला में सफाई कर्मियों की भूमिका स्वच्छता ब्रांड अंबेडकर की भूमिका और सफाई मित्र सबका एक समागम बताया और इस कार्यशाला के बाद उन्हें स्वच्छता सम्मान से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। यह नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा एक सराहनीय पहल मुख्य नगर पालिका अधिकारी के दिशा निर्देशन द्वारा लिया गया। सीएमओ ने निर्देशित किया है कि स्वच्छता नोडल के द्वारा प्रत्येक वर्ष में एक बार क्षमता वर्धन कार्यशाला तथा प्रत्येक 3 माह में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment