enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

सीधी: ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

सीधी(ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 26 वर्षीय युवक जयप्रकाश सिंह की मौत हो गई। रौहाल निवासी जयप्रकाश मजदूरी के बाद अपने ननिहाल ग्राम कोडार जा रहे थे, जब बेलहा महुआ की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद जयप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई।
जयप्रकाश के पिता राजभान सिंह ने कुसमी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर की रात करीब 9 बजे ट्रैक्टर (क्रमांक MP53AA 9934) के चालक सचिन प्रजापति ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए जयप्रकाश को टक्कर मारी। घटना कोडार गांव के पास हुई। जयप्रकाश को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद यह भी जानकारी सामने आई है कि ट्रैक्टर स्थानीय अरुण कंस्ट्रक्शन कंपनी के निर्माण कार्य के लिए रेत का अवैध उत्खनन कर रहा था। हालांकि, यह ट्रैक्टर रेत लेकर जा रहा था या रेत लेने जा रहा था, इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद होगी।
कुसमी पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 173 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच के बाद ही सही तथ्य सामने आ पाएंगे।

इस घटना के बाद क्षेत्र में ट्रैक्टरों के अवैध उपयोग और लापरवाह ड्राइविंग को लेकर नाराजगी बढ़ गई है। प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Share:

Leave a Comment