सीधी(ईन्यूज एमपी)_ जिला सत्कार अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा सीधी जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल दिनांक 27.12.2024 को सीधी आयेंगे। प्रभारी मंत्री दिनांक 27.12.2024 को सुबह 11.30 बजे सर्किट हाउस सीधी पहुंचेगे तथा दोपहर 12 बजे एन.आई.सी वीडियों कांफ्रेंसिंग में सम्मिलित होंगे। प्रभारी मंत्री प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना अंतर्गत ई-संपत्ति कार्ड का वितरण एवं लाभार्थियों से संक्षिप्त वार्तालाप करेंगे। इसके पश्चात किसान कल्याण एवं कृषि विकास, पशुपालन एवं डेयरी तथा राजस्व विभाग के नव नियुक्त शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्रभारी मंत्री का दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस में समय आरक्षित रहेगा। इसके पश्चात सीधी में अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। वह सायं 4 बजे सीधी से बिजुरी जिला अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।