enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में बड़ा हादसा: हाई टेंशन टावर गिरने से 3 की मौत, आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल

सीधी में बड़ा हादसा: हाई टेंशन टावर गिरने से 3 की मौत, आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पटेहरा में गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां 132 केवी हाई टेंशन टावर खड़ा करते समय अचानक बीच से टूट गया, जिससे उस पर काम कर रहे दर्जन भर मजदूर नीचे गिर गए। इस दर्दनाक घटना में 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वही आधा दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं।

ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन पहुंचाया, जहां से उन्हें संजय गांधी अस्पताल, रीवा रेफर कर दिया गया। हादसे की खबर मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

गुरुवार दोपहर जब मजदूर करीब 70 फीट की ऊंचाई पर काम कर रहे थे, तभी अचानक टावर का एक हिस्सा टूट गया। इससे सभी मजदूर नीचे गिर गए। हादसे में घायल मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वे सभी पश्चिम बंगाल से आए थे और मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में काम कर रहे थे।

इस घटना में जिन दो मजदूरों की मौके पर मौत हुई, वे सगे भाई थे। यह दोनों मजदूर पिछले तीन वर्षों से मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर काम कर रहे थे। हादसे से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

एडिशनल एसपी अरविंद श्रीवास्तव ने ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत जांच शुरू कर दी गई है। हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन इसकी पूरी जांच की जा रही है। फिलहाल, घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है।

Share:

Leave a Comment