सीधी(ईन्यूज एमपी): पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस का गरिमामय आयोजन किया गया। अटल ऑडोटोरियम सीधी में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डाॅ. राजेश मिश्रा, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक, विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक, विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप शुक्ला, मीरा विश्वकर्मा, पार्षद बाबूलाल कुशवाहा, आनंद परियानी, जमुना कोल, सोमवती जायसवाल सहित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में खजुराहो छतरपुर से आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास और ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण किया। साथ ही प्रदेश में 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का शिलान्यास तथा सिंगल क्लिक से प्रथम किस्त का अंतरण किया। कार्यक्रम में सीधी जिले की 14 ग्रामपंचायतों के लिए 37.49 लाख रुपये लागत से कुल 524.86 लाख रुपये से अटल ग्राम सुशासन भवनों का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद डाॅ. राजेश मिश्रा ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेयी ने देश में सुशासन की आधारशिला रखी थी। उनके द्वारा प्रारम्भ की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क जैसी योजनाओं ने देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाकर पूर्व प्रधानमंत्री को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। यह हमारा सौभाग्य है कि इस वर्ष हम पूर्व प्रधानमंत्री का 100 जन्मजयंती वर्ष मना रहे हैं। यह एक वर्ष तक शताब्दी समारोह के रूप में चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी ने नदी जोड़ो का जो अभियान शुरू किया था प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी उसे मूर्त रूप देने का कार्य कर रहे हैं। आज केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास कर उन्होंने बुंदेलखंडवासियों को सौगात दी है जिससे उस क्षेत्र में खुशहाली के द्वार खुलेंगे। राज्य सभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अटल जी ने देश को अपनी दूरदर्शिता और इच्छाशक्ति से समृद्धिशाली बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनकी योजनाएं अंत्योदय के लिए थी। वह शासन और प्रशासन को समाज के गरीब और वंचित वर्गों के लिए पूरी संवेदनशीलता से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते थे। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरित होकर सुशासन के नए मापदंड स्थापित कर रहे हैं। विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक एवं विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा लोगों को जिले को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने सुशासन और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। जिले की जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन देवरी, सिरौला, सहिजनहा एवं बनियाटोला, सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन सुपेला, पतुलखी, दुधमनिया, दुअरा, चितवरिया, घोपारी एवं खोरी तथा सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन बमुरी, झगरहा एवं छुहिया में 37.49 लाख रूपये लागत से अटल ग्राम सुशासन भवनों का निर्माण किया जावेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही महिला बाल विकास विभाग, जनधन बैंक खाता, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, वन धन विकास केन्द्र तथा आजीविका मिशन द्वारा उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में हितग्राहियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का हितलाभ वितरण किया गया। इस अवसर पर के के तिवारी, देवेन्द्र त्रिपाठी, पंकज पाण्डेय, रोहित मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी IAS अंशुमन राज,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारी/कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में हितग्राहियों द्वारा सहभागिता की गई।