सीधी(ईन्यूज एमपी)_ कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज के निर्देशन में जिले के सभी 64 जन शिक्षा केंद्रों में ओलंपियाड की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में कक्षा 2 से 8 तक के विद्यार्थी शामिल हुए। इस परीक्षा में विशेष बात रही कि यह परीक्षा ओएमआर शीट से संपन्न हुई। कक्षा दूसरी का छात्र भी ओएमआर शीट में कैसे उत्तर देना है यह समझ पाया और उसने सफलतापूर्वक परीक्षा दिया। जिले के 30339 छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन किए थे जिसमें से 28507 परीक्षार्थी लगभग 94 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस परीक्षा में छात्रों को परीक्षा के बाद बैठ कर भोजन करने की व्यवस्था थी। परीक्षा व भोजन के बाद सभी छात्रों को सुरक्षित घर तक पहुंचाया गया। परीक्षा देकर छात्र प्रसन्न मुद्रा में थे। उनके मन में संतोष का भाव था, ऐसा प्रतीत हो रहा था कि छात्र भविष्य के लिए तैयार हो रहे हैं।