enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बड़ी खबर: सीधी के इन इलाकों में कल दिनभर रहेगी बिजली गुल, जानें क्या है वजह!

बड़ी खबर: सीधी के इन इलाकों में कल दिनभर रहेगी बिजली गुल, जानें क्या है वजह!

सीधी(ईन्यूज़ एमपी): यदि आप चुरहट, मवई या पटेहरा क्षेत्र में रहते हैं, तो कल अपनी योजना इस खबर को ध्यान में रखते हुए बनाएं, क्योंकि 22 दिसंबर 2024 को सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 4:30 बजे तक इन इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी।

अधीक्षक अभियंता (संचा-संधा) म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने जानकारी दी है कि रेलवे लाइन निर्माण कार्य के लिए 33/11 केवी उपकेंद्र कोठिया की विद्युत लाइन को शिफ्ट किया जाना है। इस तकनीकी कार्य के कारण इन इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

प्रभावित क्षेत्रों में 33 केवी कोठिया से चुरहट-मवई फीडर और 11 केवी चुरहट से पटेहरा फीडर के अंतर्गत आने वाले सभी गांव शामिल हैं।

अगर तकनीकी कार्य में अधिक समय लगा, तो बिजली कटौती का समय बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, अधिकारियों ने समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने का भरोसा दिया है।

जरूरी काम और मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधाओं की व्यवस्था पहले से कर लें। आपके क्षेत्र की सुविधा के लिए ईन्यूज एमपी आपको अपडेट देता रहेगा!

Share:

Leave a Comment