सीधी (ईन्यूज़ एमपी): "सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत सीधी जिले की दूरस्थ ग्राम पंचायत केशलार के घोरबंधा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज की उपस्थिति में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान सीईओ ने बड़े ही सहज और संवेदनशील तरीके से जमीन पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान किया। पीएम आवास योजना के हितग्राहियों से चर्चा: चौपाल के दौरान सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से उनकी आवास प्राप्ति के अनुभवों को साझा किया। हितग्राहियों ने बताया कि आवास मिलने के बाद उनके जीवन में किस तरह के बदलाव आए। बैगा बस्ती की पानी की समस्या का समाधान: चर्चा के दौरान बैगा बस्ती के लोगों ने पानी की किल्लत का मुद्दा उठाया। इसे गंभीरता से लेते हुए सीईओ अंशुमन राज ने तत्काल पीएचई विभाग को हैंडपंप उत्खनन का निर्देश दिया। उनकी संवेदनशीलता ने ग्रामीणों का भरोसा मजबूत किया। ग्राम पंचायत के कार्यों का निरीक्षण: सीईओ ने चौपाल के उपरांत ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विकास कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत के सीईओ ज्ञानेंद्र मिश्रा, उपयंत्री अमर सिंह, सरपंच सत्यनारायण सिंह, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बतादें कि यह चौपाल प्रशासन के गांव तक पहुंचने और आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान का एक उत्कृष्ट उदाहरण बन गया। ग्रामीणों ने सीईओ के प्रयासों और उनकी संवेदनशीलता की सराहना की।