सीधी ( ईन्यूज एमपी) शहर में नव निर्मित श्री गंगा विलास रिसार्ट मड़रिया में गजल सम्राट चन्दन दास एवं फिल्मी नायक रजा मुराद मुम्बई से हवाई यात्रा कर प्रयागराज 31 दिसम्बर 2024 को सीधी की धरती में पहुंच कर ढलती शाम को गजल से सीधी वासियों को मंत्रमुग्ध करेंगे । वहीं कार्यक्रम का संचालन एवं व्यग्यात्मक शब्दों से फिल्मी नायक रजा मुराद सीधी वासियों के दिल में समावेश होनी की पूरी सम्भावनाएं होने की जानकारी गायक कलाकार प्रकाश तिवारी मधुर द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों को दी है। उन्होने कहा कि सीधी जिले में होने वाला गजल का कार्यक्रम में गजल सम्राट कहे जाने वाले चन्दन दास जी की मखमली आवाज में गजल होगी जिनकी गजल हर आम आदमी के लिए समझने योग्य है। इस बार मोहब्बत की शुरूआत कीजिए एक बार अकेले में मुलाकात कीजिए जैसी गजलें 31 दिसम्बर को रात की महफिल में चार चांद लगायेगें। वही इतनी बड़ी सख्सियत के साथ मंच संचालन के लिए हिन्दी सिनेमा के जाने माने कलाकार रजा मुराद जी आमंत्रित किये गये है। श्री गंगा विलास रिसार्ट के संचालक योगेन्द्र सिंह सहब्बू ने मीडिया कर्मियों को बताया कि सीधी शहर को विकास की पथ पर जोड़ने का संकल्प मेरा बचपन से ही था और मै पूर्व में फिल्मी कलाकार एवं गायकों मुम्बई से आमंत्रित कर शहर वासियों को आनंदित करवा चुका हूॅ और मेरी उम्मीदे है कि सीधी को सुन्दर और विकसित शहर की तरह जोड़ कर यंहा की कला को आगे बढ़ाया जाए जो बडे-बडे महानगरों एवं शहरों मे सुविधाएॅ आम जन मानस को मिलनी चाहिए उसके लिए सीधी शहर में वातावरण निर्मित कर लोगो तक पहुचाने का प्रयास कर रहा हूॅ। मेरी यही आशाएं होगी कि निरन्तर शहर वासियों के लिए ऐसी पहल की जायेगी जिससे उनकी सोच में एक नया आयाम जुड़ सके। वार्ता के दौरान सीधी शहर के जानेे माने एवं प्रतिष्ठित समाज सेवी एवं पूर्व कार्यपालन यंत्री एस.के. शुक्ला की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।