सीधी(ईन्यूज एमपी)_ सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा के निर्देश पर ग्राम पंचायत में लगाकर मुख्यमंत्री जन्म कल्याण अभियान के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है जिसके तहत ग्राम पंचायत भुइमाड में दिनांक 18/12/ 2024 दिन गुरूवार को मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शिविर का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुइमाड़ के सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया गया जहां सरपंच लल्ली देवी,जीआर एस सुखेन्द्र कुमार वैश,सचिव दीपक मिश्रा,अमर सिहं उपयंत्री, प्रीती प्रजापति सीएचओ,लालजी सिहं आरआई ,सुरजीत सिहं एनआरएलएम,बीरन सिहं पशु चिकित्सा सेवा, लक्ष्मण प्रसाद साकेत,,राम प्रताप पटवारी,आकाश नमन पांण्डेय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित थे।इस शिविर में 30 आवेदन प्राप्त हये जिसमें पशु चिकित्सा विभाग से3, मत्स विभाग से 2 ग् पंचायत एवं ग्रामीण विकास के 20 एवं आयुष्मान कार्ड के 5आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण किया जा रहा है वही संबल के 5 हितग्राहियो को प्रमाण पत्र भी दिया गया