enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शीतकालीन सत्र का आगाज, सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट और 8 अहम विधेयक

शीतकालीन सत्र का आगाज, सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट और 8 अहम विधेयक

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। यह सत्र पांच दिनों तक चलेगा, जिसमें सरकार और विपक्ष के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। इस सत्र में सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी।

सत्र के पहले दिन प्रश्नोत्तर काल के बाद विभागों के आधा दर्जन विधेयक सदन में रखे जाएंगे। साथ ही, हाल ही में निर्वाचित तीन नए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। सत्र के दूसरे दिन वर्ष 2024-25 का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा, जबकि तीसरे दिन इस बजट पर विस्तृत चर्चा होगी और एमपी विनियोग विधेयक 2024 को सदन के पटल पर रखा जाएगा।

सत्र के दौरान विधायकों ने 1766 प्रश्न लगाए हैं। इसके अलावा, 178 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, 1 स्थगन प्रस्ताव, 14 अशासकीय संकल्प और 47 शून्यकाल की सूचनाएं भी सदन में प्रस्तुत की जाएंगी। हर दिन विधायकों के 25 सवालों के जवाब संबंधित विभागों के मंत्री देंगे।

सरकार इस सत्र में 8 महत्वपूर्ण विधेयक पेश करेगी। साथ ही, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण प्रस्तावों के माध्यम से जनहित के मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार जहां विकास योजनाओं और अपनी उपलब्धियों को प्रस्तुत करेगी, वहीं विपक्ष जनहित और प्रशासनिक मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। यह सत्र राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Share:

Leave a Comment