सीधी(ईन्यूज एमपी) अधीक्षक अभियंता (संचा-संधा) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं. लिमि. ने जानकारी देकर बताया है कि 220 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र में मानसून मेन्टीनेन्श एवं टेस्टिंग एण्ड आॅयल टोपिंग वर्क कराने हेतु दिनांक 13.12.2024 को सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेंगे। उन्होने बताया कि 33 केव्ही जे.पी. 1, जे.पी. 2, मड़वास, सिहावल एवं सेमरिया फीडर से संबंधित सभी गाॅव में विद्युत बंद रहेंगी। कार्य की अधिकता होने पर समय को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।