enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत बघवारी एवं बढौरा में शिविर सम्पन्न

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत बघवारी एवं बढौरा में शिविर सम्पन्न

सीधी (ईन्यूज एमपी) जन कल्याण एवं विकास के लिये प्रदेश में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी 2025 तक संचालित मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत सीधी के ग्राम पंचायत बघवारी एवं बढौरा में विधायक सीधी रीती पाठक के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विधायक श्रीमती पाठक ने कहा कि अभियान अंतर्गत केन्द्र और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं से शत-प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित कर सेचुरेशन किया जाना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशन में प्रदेश में लोगों के जीवन में खुशहाली लाने लोक कल्याण पर्व मनाया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ अभियान को क्रियान्वित करने तथा घर-घर सर्वे कर सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा, नारी, किसान तथा गरीब वर्ग के कल्याण एवं विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करना है एवं उनके हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करना है। इसमें 34 हितग्राही मूलक, 11 लक्ष्य आधारित और 63 अन्य सेवाओं को ग्राम पंचायत के नागरिकों तक सहज रूप से पहुँचाना है। उन्होंने शिविर में प्राप्त सभी विभागों के आवेदन पोर्टल में अपलोड कर निराकरण समय-सीमा में किए जाने का निर्देश दिया है। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। ग्राम पंचायत बढ़ौरा में 5 हितग्राहियों को वृद्धा पेंशन मंजूरी कर प्रमाण पत्र वितरित किया गया। विधायक ने बढौरा में जलजीवन मिशन अंतर्गत प्रगतिरत कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अशोक तिवारी, नायब तहसीलदार निवेदिता त्रिपाठी सहित उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणजनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की सरल शब्दों में जानकारी दी। इस अवसर पर सरपंच बघवारी फूलमती कोल, सरपंच बढ़ौरा रामप्रसाद कोल, प्रमोद द्विवेदी, विक्रम सिंह, पुनीत नारायण शुक्ला, मुनिराज विश्वकर्मा, पुष्पराज सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment