सीधी (ईन्यूज एमपी):कोतवाली पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी गए दो सोने की अंगूठियों कीमती ₹90,000 को भी बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में की गई। **चोरी का मामला** फरियादी विपिन सोनी, निवासी थनहवा टोला, ने 9 दिसंबर 2024 को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर दो सोने की अंगूठियां चोरी कर ली हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 331(3) और 305(ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। **मुखबिर की सूचना से पकड़ा गया आरोपी** जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदेही राजेश साहू, निवासी थनहवा टोला, को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने चोरी की घटना को स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी गए दोनों सोने की अंगूठियां बरामद कीं। **टीम का सराहनीय योगदान** इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय, उपनिरीक्षक विवेक द्विवेदी और कोतवाली पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।