सीधी (ईन्यूज एमपी): शिवसेना की जिला इकाई ने भ्रष्ट व्यवस्था और अव्यवस्थाओं के विरोध में सिविल सर्जन दफ्तर का घेराव करने की घोषणा की है। इस संबंध में शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी दी कि 11 दिसंबर, बुधवार को दोपहर में यह विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में लगातार हो रही बड़ी दुर्घटनाएं डॉक्टरों की लापरवाही और व्यवस्थागत खामियों का परिणाम हैं। इन घटनाओं ने कई मासूमों की जान ले ली है। अस्पताल में फैली अव्यवस्था और भ्रष्टाचार के विरोध में शिवसेना विभिन्न मुद्दों पर अपनी मांगें रखते हुए विरोध प्रदर्शन करेगी। यह घेराव जनता के स्वास्थ्य से जुड़े सवालों को लेकर होगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।