भोपाल (ईन्यूज एमपी)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज शाम 6:30 बजे मंत्रालय में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी। यह बैठक कई मायनों में खास है, क्योंकि सरकार के कार्यकाल का पहला साल पूरा होने से पहले इसमें नीतिगत फैसलों को अंतिम रूप दिया जा सकता है। 13 दिसंबर को सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इस अवसर पर जन-कल्याण पर्व मनाने की योजनाओं पर चर्चा होगी। सभी मंत्रियों को निर्देश दिया जाएगा कि वे अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में दौरा कर सरकार की जन-हितैषी योजनाओं का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंचाएं। साथ ही, हितग्राहीमूलक योजनाओं की समीक्षा के लिए जिलों में बैठकें आयोजित करने का भी सुझाव दिया जा सकता है। बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तावित फीस विनियामक विधेयक पर विस्तार से चर्चा होगी। इस विधेयक का उद्देश्य स्कूल फीस की मनमानी पर लगाम लगाना है। संभावित प्रावधानों के तहत फीस की एक सीमा तय की जाएगी, साथ ही इससे कम फीस वसूलने वाले स्कूलों के लिए नई श्रेणियां निर्धारित की जाएंगी। यह फैसला अभिभावकों को राहत देने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। हाल ही में दिल्ली में सांसदों और वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक में लिए गए निर्णयों को भी कैबिनेट के सामने रखा जाएगा। इन निर्णयों को प्रदेश में लागू करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी, जिससे केंद्र और राज्य की नीतियों में तालमेल स्थापित किया जा सके। बैठक में कई अन्य अहम प्रस्तावों पर चर्चा की संभावना है। इनमें अनुपूरक बजट, फायर एक्ट, किराएदारी अधिनियम और विधानसभा सत्र में पेश किए जाने वाले विधेयकों की समीक्षा शामिल है। वित्तीय प्रबंधन और सुरक्षा संबंधी सुधारों को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और लाभार्थियों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करने पर जोर दिया जाएगा। सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में इन योजनाओं की प्रगति पर नजर रखने के निर्देश दिए जाएंगे। सरकार के पहले साल के अंत में आयोजित यह बैठक सरकार की नीतियों, आगामी योजनाओं और प्राथमिकताओं को स्पष्ट करेगी। शिक्षा, वित्तीय प्रबंधन, और जन-कल्याण के क्षेत्र में बड़े फैसलों की उम्मीद है, जो प्रदेश के नागरिकों पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। इस बैठक के बाद सरकार की दिशा और दशा को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं संभव हैं।