सीधी (ईन्यूज़ एमपी): शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान देने वाले और सीधी जिले के शिक्षाजगत के महान स्तंभ अर्जुन प्रसाद मिश्रा का आज निधन हो गया। यह खबर सुनते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई। अर्जुन प्रसाद मिश्रा ने अपनी अद्वितीय शिक्षण शैली और शिक्षा के प्रति समर्पण भाव से हजारों छात्रों के जीवन को नई दिशा दी है वह अंग्रेजी के अच्छे जानकार थे , अर्जुन पंडित जी के दर्जन भर ऐसे छात्र हैं जो आज समाज की धुरी हैं । बतादें कि उनका निधन आज कुछ समय पहले हुआ, और यह घटना जिले के लिए एक गहरा आघात है। उनकी विद्वता, सरल व्यक्तित्व और समाज को शिक्षित करने के प्रति उनका जुनून हमेशा याद किया जाएगा। श्री मिश्रा ने अपने जीवन का अधिकांश समय शिक्षा के प्रचार-प्रसार और समाज को नई पीढ़ी के लिए सशक्त बनाने में बिताया। उनका योगदान केवल शिक्षा तक सीमित नहीं था, बल्कि वे नैतिकता और मूल्यों के सुदृढ़ स्तंभ थे। उनके छात्रों और सहकर्मियों के लिए वे एक प्रेरणा स्रोत थे। उनके द्वारा दी गई शिक्षा और संस्कार हमेशा जिले के लिए प्रेरणादायक रहेंगे। श्री मिश्रा के निधन से शिक्षा के क्षेत्र में जो रिक्तता उत्पन्न हुई है, उसे भर पाना मुश्किल है। उनकी यादें और उनके द्वारा दिए गए शिक्षा के अनमोल मंत्र हमेशा जिले के लोगों के हृदय में जीवित रहेंगे। अर्जुन पंडित जी ने न केवल शिक्षा बल्कि समाजसेवा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे रहते थे और समाज के हर वर्ग को शिक्षित और सशक्त बनाने का प्रयास करते थे। उनके निधन पर जिले के शिक्षा विभाग, छात्रों, पूर्व छात्रों और समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। सीधी जिले के शिक्षाजगत के इस महानायक को हमारी ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि। उनका योगदान और उनकी स्मृतियां हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगी। ( सचीन्द्र मिश्र)