enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी पुलिस की बड़ी सफलता: गुमशुदा दो नाबालिग लड़कियां सुरक्षित ढूंढ निकालीं, परिजनों को सौंपी

सीधी पुलिस की बड़ी सफलता: गुमशुदा दो नाबालिग लड़कियां सुरक्षित ढूंढ निकालीं, परिजनों को सौंपी

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश पुलिस के गुमशुदा बालक/बालिका दस्तयाबी अभियान के तहत सीधी पुलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो नाबालिग लड़कियों को खोज निकाला और उनके परिजनों को सुरक्षित सौंपा। दोनों ही मामलों में पुलिस की सतर्कता, तेजी और कुशल रणनीति की जमकर प्रशंसा हो रही है।

पहला मामला: 16 वर्षीय लड़की की तलाश
घटना की तारीख: 13 मई 2024
थाना अमिलिया में एक परिवार ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 16 वर्षीय बेटी इलाज कराने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। परिवार ने हर संभावित जगह पर तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस से मदद मांगी।

मामला दर्ज होते ही पुलिस ने धारा 363 के तहत जांच शुरू की। लगातार प्रयासों और सुरागों पर काम करते हुए पुलिस ने 8 दिसंबर 2024 को लड़की को सुरक्षित दस्तयाब किया। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लड़की को परिजनों को सौंप दिया गया।

इस मामले में निरीक्षक राजेश पाण्डेय, उप निरीक्षक देवराज सिंह परिहार और महिला आरक्षक संगीता वैश्य की सराहनीय भूमिका रही।

दूसरा मामला: 17 वर्षीय लड़की की बरामदगी
घटना की तारीख: 6 अक्टूबर 2024
चौकी पिपराव थाना रामपुर नैकिन में 5 दिसंबर की रात 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के अचानक गायब होने की रिपोर्ट दर्ज हुई। परिजनों ने हर संभव प्रयास किया, लेकिन जब सफलता नहीं मिली, तो पुलिस ने मामला अपने हाथ में लिया।

पुलिस ने धारा 137(2) के तहत केस दर्ज किया और हर एंगल से जांच शुरू की। साइबर सेल की मदद और अन्य तकनीकी माध्यमों का उपयोग करते हुए, पुलिस ने लड़की को उत्तर प्रदेश के ललितपुर से 9 दिसंबर 2024 को सुरक्षित ढूंढ निकाला।

इस अभियान में निरीक्षक सुधांशु तिवारी, उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश गौतम, आरक्षक जितेंद्र बघेल, लक्ष्मीकांत पांडे और साइबर सेल के विशेषज्ञ आनंद कुशवाहा व प्रदीप मिश्रा ने विशेष भूमिका निभाई।

सीधी के पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ने दोनों मामलों में शामिल पुलिसकर्मियों की तत्परता और मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता उनकी टीम के समर्पण और दक्षता का प्रमाण है।

Share:

Leave a Comment