सीधी(ईन्यूज एमपी)_ प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए डिप्टी कलेक्टर (परिवीक्षाधीन) प्रिया पाठक को उपखंड मजिस्ट्रेट कुसमी का प्रभार सौंपा गया है। अपर कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी को इस पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। हालांकि, प्रिया पाठक के विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण न होने के कारण मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा-18 के तहत उन्हें न्यायालयीन और दाण्डिक प्रकरणों के लिए रिपोर्टिंग का दायित्व सौंपा गया है। ये रिपोर्टिंग रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी के माध्यम से होगी। यह प्रशासनिक निर्णय क्षेत्रीय प्रशासन को बेहतर बनाने और कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए लिया गया है।