enewsmp.com
Home सीधी दर्पण धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान: ग्राम पंचायत हड़बड़ो में जनकल्याण शिविर आयोजित

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान: ग्राम पंचायत हड़बड़ो में जनकल्याण शिविर आयोजित

सीधी(ईन्यूज एमपी)_ भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ प्रदेश के 51 जिलों में किया गया है। इस अभियान के तहत जनपद पंचायत सीधी के ग्राम पंचायत हड़बड़ो में जनकल्याण समस्या निवारण शिविर का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीधी की विधायक रीती पाठक उपस्थित रहीं।

विधायक रीति पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश की डबल इंजन सरकार जनजातीय समुदायों के समग्र और सतत विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।

उन्होंने आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना और लाड़ली बहना योजना जैसी विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इनसे न केवल लोगों का जीवन स्तर सुधरा है, बल्कि समाज में आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण भी बढ़ा है। विधायक ने ग्रामीणों से अपील की कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार, जनपद सदस्य दीपक पनिका, सरपंच सुधा गुप्ता, सहायक आयुक्त डीके द्विवेदी, तहसीलदार जान्हवी शुक्ला और अन्य स्थानीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे, जिन्होंने शिविर के दौरान अपनी समस्याओं का समाधान पाया।

विधायक पाठक ने कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका और बुनियादी ढांचे में मौजूद कमियों को दूर करना और जनजातीय क्षेत्रों में सतत विकास को सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अभियान को संवेदनशीलता के साथ लागू करें ताकि हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके।

Share:

Leave a Comment