enewsmp.com
Home सीधी दर्पण चलती क्लास में अचानक पहुंचे रीवा कमिश्नर , छात्रों की कम उपस्थिति देख भड़के।

चलती क्लास में अचानक पहुंचे रीवा कमिश्नर , छात्रों की कम उपस्थिति देख भड़के।

सीधी(ईन्यूज एमपी)_ रीवा कमिश्नर बीएस जामोद ने सजिले के शासकीय प्राथमिक शाला ठाकुर टोला बरम्बाबा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में छात्रों की कम उपस्थिति पर असंतोष व्यक्त किया और शिक्षकों को निर्देश दिया कि छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएं।

कमिश्नर ने कहा कि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाना शिक्षकों की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसके लिए अभिभावकों से संपर्क कर उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही उन्होंने शैक्षिक स्तर में सुधार के लिए भी विशेष प्रयास करने की आवश्यकता जताई।

कमिश्नर ने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया और अधिकारियों को विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने के लिए कहा।

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने कक्षा 4 और 5 के छात्रों से संवाद कर उनके शैक्षिक स्तर का आकलन किया। इस अवसर पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. पीएल मिश्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी कार्य विभाग डॉ. डीके द्विवेदी, नायब तहसीलदार तीरथ अक्षरिया और एडीपीसी प्रवीण शुक्ला भी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment