enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी पुलिस ने गुमशुदा 15 वर्षीय नाबालिक को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा

सीधी पुलिस ने गुमशुदा 15 वर्षीय नाबालिक को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा

सीधी(ईन्यूज एमपी)_ सीधी पुलिस ने गुमशुदा बालकों की तलाश अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की। थाना मझौली और चौकी टिकरी की टीम ने करीब चार महीने से लापता 15 वर्षीय नाबालिक को दस्तयाब कर 5 दिसंबर 2024 को उसके परिजनों को सुरक्षित सौंप दिया।

यह मामला 26 नवंबर 2024 को दर्ज हुआ था, जब फरियादी ने चौकी टिकरी में शिकायत दर्ज कराई कि उनका बेटा 13 अगस्त 2024 को स्कूल के लिए घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की और बालक को सफलतापूर्वक ढूंढ निकाला।

इस सफलता में थाना मझौली प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक बघेल और चौकी टिकरी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ने टीम के प्रयासों की सराहना की और जिले में महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात क

Share:

Leave a Comment