enewsmp.com
Home सीधी दर्पण धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत भगोहर के ग्राम सूखी में कार्यक्रम सम्पन्न

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत भगोहर के ग्राम सूखी में कार्यक्रम सम्पन्न

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रदेश के 51 जिलों में किया जा रहा है। उक्त अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत सीधी के ग्राम पंचायत भगोहर के ग्राम सूखी में विधायक सीधी रीती पाठक के मुख्य आतिथ्य में आज दिनांक 05/12/2024 को कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अभियान में संवेदनशीलता के साथ अनुसूचित जनजाति वर्ग के जीवन स्तर को सुधारने के लिए एवं उनके समग्र विकास के लिए 18 विभागों की 25 योजनाओं की गतिविधियों को शत प्रतिशत सैचुरेशन किए जाने हेतु ग्रामीणजन को जानकारी दी गई।

उक्त कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार एवं अन्य जनप्रतिनिधि, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, तहसीलदार जान्हवी शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी अशोक तिवारी, अन्य खण्ड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment