सीधी(ईन्यूज एमपी)_ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह के मुख्य अतिथि और केशकला शिल्पी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा की अध्यक्षता में केशकला शिल्पी प्रकोष्ठ की आवश्यक बैठक जवाहर कांग्रेस भवन में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि प्रकोष्ठ के विस्तार की आवश्यकता है जिसके लिए संगठन को ग्रामीण स्तर तक ले जाना है प्रकोष्ठ के सदस्यों की पहुंच समाज के सभी वर्ग के साथ समान रूप से होती है उन्हें अपने कार्यों के साथ-साथ ही भाजपा सरकार की नाकामियों पर भी चर्चा करनी चाहिए। जिला अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में जिला अध्यक्ष को बताया कि संगठन के विस्तार की दिशा में पूर्ण प्रयास किया जा रहे हैं एवं आगामी समय में संगठन ग्रामीण स्तर तक बना लिया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिमरिया के अध्यक्ष अरविंद तिवारी रीना सिंह शांति विश्वकर्मा लल्लू विश्वकर्मा अंग्रेज विश्वकर्मा नंदलाल सिंह रामसिया नैवेत पवन कुमार विश्वकर्मा अवधेश यादव अंकुश विश्वकर्मा रोहित विश्वकर्मा दीपक कुमार सहित अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।