enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में चोरी की घटनाओं का हुआ खुलासा, चोर पुलिस के गिरफ्त में, लाखों का माल बरामद...

सीधी में चोरी की घटनाओं का हुआ खुलासा, चोर पुलिस के गिरफ्त में, लाखों का माल बरामद...

सीधी(ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा (भापुसे) के निर्देशन में पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों में चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया।

पहला मामला: मोटरसाइकिल चोरी

दिनांक 25 मई 2024 को फरियादी अजय कुमार बारगाही की मोटरसाइकिल (MP 17 MM 6779) आदित्य बिड़ला अस्पताल, बघवार से चोरी हो गई थी। रिपोर्ट पर पिपरांव चौकी में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस ने आरोपी कृष्णा उर्फ लालवा लोनिया (21 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने अपराध स्वीकार किया और चोरी की मोटरसाइकिल पटना नई बस्ती नाले से बरामद करवाई।

दूसरा मामला: अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट से तांबे की चोरी

दिनांक 03-04 अप्रैल और 20 सितंबर 2024 को अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में तांबे के वायर और केबल चोरी की घटनाएं सामने आईं।

पहली घटना में ₹40,000 मूल्य का कॉपर वायर चोरी हुआ।
दूसरी घटना में स्विचबोर्ड एरिया से 100 मीटर केबल चोरी हुई।

पुलिस ने मामले की जांच में लवकुश लोनिया (25 वर्ष), रवी पाव (31 वर्ष), और दीपांकर लोनिया (32 वर्ष) को हिरासत में लिया। तीनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए चोरी के सामान की बरामदगी करवाई।

पुलिस टीम की सफलता
चोरी के मामलों में कार्रवाई कर मशरूका बरामद करने में थाना रामपुर नैकिन और चौकी पिपरांव पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही। टीम का नेतृत्व निरीक्षक सुधांशु तिवारी और उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा ने किया।
टीम में सत्येंद्र सिंह परिहार, रामायण मिश्रा, प्रदीप सेन, जितेंद्र बघेल, सचिन कुमार, लक्ष्मीकांत पांडे, और सैनिक शशिशेखर उपाध्याय ने सराहनीय कार्य किया।

सीधी पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ कठोर संदेश है और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Share:

Leave a Comment