enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बड़ी खबर: सीधी के दिव्यांग छात्रावास में फूड पॉयजनिंग से 14 बच्चे बीमार, दो की हालत गंभीर...

बड़ी खबर: सीधी के दिव्यांग छात्रावास में फूड पॉयजनिंग से 14 बच्चे बीमार, दो की हालत गंभीर...

सीधी(ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले के दिव्यांग छात्रावास मधुरी में बड़े स्तर पर लापरवाही का मामला सामने आया है। खराब खानपान के कारण 14 बच्चों को फूड पॉयजनिंग हो गई, जिनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी बच्चों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बतादें कि उल्टी-दस्त और डिहाइड्रेशन की समस्या से पीड़ित बच्चों की उम्र 8 से 15 वर्ष के बीच है। एसडीएम नीलेश शर्मा ने बताया कि डॉक्टरों की टीम बच्चों की हालत पर लगातार नजर रखे हुए है। दो बच्चों को ड्रिप लगाई गई है और अन्य बच्चों की स्थिति में सुधार हो रहा है।

प्रशासन की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम गोपद बनास नीलेश शर्मा ने जिला चिकित्सालय का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। वहीं कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए छात्रावास प्रबंधन की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई और जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने एसडीएम और सिविल सर्जन को बच्चों की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

छात्रावास प्रबंधन पर सवाल
स्थानीय लोगों और बच्चों के अभिभावकों ने छात्रावास के प्रबंधन पर सवाल उठाए हैं। पहले भी खराब खानपान को लेकर शिकायतें मिल चुकी हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। यह घटना प्रबंधन की घोर लापरवाही को उजागर करती है।

स्थानीय लोगों और बच्चों के अभिभावकों ने गुहार लगाई है कि प्रशासन इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त उपाय सुनिश्चित करे।

Share:

Leave a Comment