सीधी(ईन्यूज़ एमपी): पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल नेतृत्व में जिलेभर में चलाए गए साप्ताहिक कांबिंग गस्त के विशेष अभियान के तहत, दिनांक 09-10/11/2024 की रात को 50 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस अभियान में 07 स्थाई वारंट और 43 गिरफ्तारी वारंट की तामील की गई।इस अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारियों के निर्देशन में किया गया। जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों ने मिलकर इस कांबिंग गस्त को सफल बनाया। कांबिंग गस्त के दौरान पुलिस ने 34 गुण्डा बदमाश और 16 निगरानी बदमाशों को भी चेक किया। उन्हें भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल न होने की सख्त हिदायत दी गई। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार की अपराध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीधी पुलिस ने हत्या, लूट, डकैती, मारपीट और आबकारी जैसे मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष रणनीति अपनाई थी। इन आरोपियों के न्यायालय में पेश न होने पर माननीय न्यायालय द्वारा उनके खिलाफ स्थाई और गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। पुलिस अधीक्षक ने इन फरार आरोपियों पर इनाम राशि की भी घोषणा की थी, जिसके चलते पुलिस की सक्रियता बढ़ी और 50 फरार आरोपियों को पकड़ लिया गया। इस कार्रवाई से जिले के लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ने बताया कि आगे भी इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाएंगे, ताकि सीधी जिले को अपराध मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे पुलिस को सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें।