सीधी(ईन्यूज एमपी)-- .प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 04.11.2024 से 09.11.2024 तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के अध्यक्ष संजीव कुमार पाण्डेय तथा जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी वीरेन्द्र जोशी की अध्यक्षा में शनिवार दिनांक 09.11.2024 को जिला न्यायालय परिसर से सम्राट चौराहा तक विधिक जागरूकता हेतु मैराथन दौड़ आयोजित की गई। उक्त मैराथन दौड़ में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजीव कुमार पाण्डेय, विशेष न्यायाधीश श्रीमती रमा जयंत मित्तल, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मुकेश कुमार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह बघेल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री वीरेन्द्र जोशी, प्रथम जिला न्यायाधीश राजेश कुमार श्रीवास्तव, चतुर्थ जिला न्यायाधीश गौतम कुमार गुजरे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मण डोडवे, न्यायाधीशगण सर्वश्री सोनू जैन, शोभना मीणा, रेनू श्रीवास्तव, सोनम शर्मा, अभिषेक साहू, अनिरूद्ध कुमार उचाड़िया, जिला विधिक सहायता अधिकारी सिद्धार्थ शुक्ला, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल देवेन्द्र प्रसाद मिश्रा, भारती शर्मा जिला अभियोजन अधिकारी, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी प्रशांत पाण्डेय, सहायक सहायक जिला अभियोजन अधिकारी पूजा गोस्वामी, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी कु. सीनू वर्मा, शासकीय अभिभाषक सुखेन्द्र द्विवेदी, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल बाबूलाल सिंह, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री सत्यप्रकाश पाण्डेय, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री देवेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल ऋषभ सिंह, तथा अधिवक्तागण विद्याकांत मिश्रा, आदित्य प्रसाद शुक्ल, पैरालीगल वाॅलेंटियर्स श्री विनय तिवारी, रश्मि तिवारी, अभिषेक दुबे, सुंदर लाल सिंह, पूजा पाण्डेय, सरोज सिंह, प्रेमिका पाण्डेय, प्रखर कुमार पाण्डेय, कु. स्वाती द्विवेदी, कु. शैलजा मिश्रा, सुरेन्द्र कुमार शुक्ला, संदीप कुमार तिवारी, श्री गजाधर प्रसाद त्रिपाठी एवं अन्य पैरालीगल वाॅलेंटियर्स तथा अन्य पैरालीगल वाॅलेंटियर्स, पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार उर्मलिया एवं अन्य पैनल अधिवक्तागण के साथ जिला न्यायालय तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारीगण एवं पुलिस विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसके पश्चात प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के अध्यक्ष श्री संजीव कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी श्री वीरेन्द्र जोशी द्वारा ए.डी.आर सेंटर भवन के मीटिंग हाॅल में दिनांक 09.11.2024 को ही समय 02ः30 बजे से विधिक सेवा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विधिक सेवा प्रदर्शनी के माध्यम से प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं सेवाएं के बारे में पंप्लेट्स का प्रदर्शन किया गया तथा विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम का समापन सफलतापूर्वक किया गया।